Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औड़ी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Nov 2019 09:28 PM (IST)

    औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य के पहले चरण में औड़ी-बीना के बीच पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क की जद में आने वाले लोगों द्वारा स्वयं अपनी दुकाने हटाकर सड़क निर्माण में सहयोग कर रहे है।

    औड़ी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू

    जासं, अनपरा (सोनभद्र) : औड़ी-शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य के पहले चरण में औड़ी-बीना के बीच पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस सड़क की जद में आने वाले लोगों द्वारा स्वयं अपनी दुकानें हटाकर सड़क निर्माण में सहयोग किया जा रहा है। वहीं संबंधित वन व बिजली विभाग महज कागज व फाइलों का वर्षों से हवाला देते हुए अधीनस्थ कार्यों को शुरू नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में औड़ी-बीना के बीच शुरू हुए फोरलेन सड़क निर्माण मे ग्राम बांसी, रेहटा, अनपरा आदि जगह पुलिया को चौड़ीकरण के लिए मशीन से खोदाई कार्य किया जा रहा है। पुलिया के समीप निर्धारित स्थल की खोदाई कर वहां पीसीसी करके फाउंडेशन तैयार किया जायेगा। सड़क निर्माण में आने वाली अंधिकतर बाधाएं दूर हो चुकी हैं। फिर भी सड़क निर्माण से जुड़े कुछ कागजात शासन में लंबित हैं, जिसका जल्द निस्तारण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बिजली लाइन के शिफ्टिग और वृक्षों के कटान को लेकर औपचारिकताएं पूरी होने के कगार पर है। पाइप लाइन शिफ्टिग पर भी कार्य करने की योजना जारी है। औड़ी के समीप वर्षो से जीविकोपार्जन कर रहे दर्जनों दुकानदारों ने सड़क निर्माण में सहयोग करते हुए बगैर कोई विवाद के स्वयं अपनी दुकानें हटा ली है। इसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क निर्माण से जुड़े पेड़ों की कटान, बिजली व पाइप लाइन शिफ्टिग पर भी शीघ्र ही काम शुरू कराने का आग्रह किया है। संविदाकार को भी और तेजी से कार्य शुरू करने की लोगों द्वारा अपेक्षा की जा रही है।