Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अराजक तत्वों पर करें प्रभावी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jan 2022 08:38 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चोपन थाने का जायजा लि

    Hero Image
    अराजक तत्वों पर करें प्रभावी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र: शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने चोपन थाने का जायजा लिया। इस दौरान मातहतों को सीख देने के साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    एसपी ने पहले गारद की सलामी ली। फिर संपूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया। थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक आदि का अवलोकन किया। थाना परिसर, बैरक, मेस, आरओ को साफ व स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की साफ-सफाई कराने का निर्देश प्रभारी निरीक्षक चोपन केके सिंह को दिया।थाना परिसर में रखे वाहनों के बारे में जानकारी ली। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोग से संबंधित माल के विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाए। कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए और नियमित रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन कांबिग की जाए।

    एसपी ने थाने पर आने वाले पीड़ित, शिकायतकर्ता के प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए विधिक कार्रवाई करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक चोपन केके सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

    comedy show banner