देशभक्ति कविता सुन श्रोता उत्साह से लबरेज
देशभक्ति कविता से श्रोता उत्साह से लबरेज

देशभक्ति कविता सुन श्रोता उत्साह से लबरेज
जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : स्वतंत्रता दिवस पर ऊर्जांचल जनकल्याण समिति ने शनिवार की शाम अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित आडिटोरियम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।
कवियत्री डा. रचना तिवारी, सत्यपाल सत्यम, नरेश निर्भिक, डा. अनिल चौबे एवं सत्यमद्दा शर्मा ने देर रात तक देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं की प्रस्तुति कर श्रोताओं में जोश भर दिया। कविता सुन श्रोता देशभक्ति नारे लगाने पर विवश हो गए।
जोश व उत्साह से पूरा आडिटोरियम सराबोर रहा। परियोजना के सीजीएम आरसी श्रीवास्तव, अ परियोजना के जीएम अजय कटियार एवं महाप्रबंधक प्रशासन राधेमोहन, सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, ईओ भारत सिंह, लैंको के नित्यानंद तिवारी समेत तमाम अधिकारियों ने आयोजन की सराहना की। कोरोना काल में लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने पर चिकित्सक डॉ.केके अग्रवाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल, बांके सिंह, हरदेव सिंह, अखिलेश भट्टनागर, संजय यादव, अनपरा थाना प्रभारी श्रीकांत राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।