Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह में खुल जाएगा स्कूल, पुरानी किताबों से पढ़ेंगे बच्चे

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 07:30 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्म कालीन अवकाश खत्म होने में अब महज एक सप्त

    Hero Image
    एक सप्ताह में खुल जाएगा स्कूल, पुरानी किताबों से पढ़ेंगे बच्चे

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्म कालीन अवकाश खत्म होने में अब महज एक सप्ताह रह गया है। लेकिन अब तक बच्चों को पढ़ाने के लिए नई पुस्तकें नहीं आ सकी हैं। ऐसे में स्कूल पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को पुरानी किताबों से ही पढ़ाई करनी होगी। जिले के 2061 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब ढाई लाख बच्चे विभागीय लापरवाही के शिकार हो रहे हैं। ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद जिला बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल 16 जून से खुलने वाले हैं। अभी तक विभाग को शासन से किताबें मुहैया नहीं कराई गई हैं। अप्रैल में नए शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद स्कूल चलो अभियान चलाया गया था। जिसके तहत 41,500 नए छात्र-छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। हालांकि नए नामांकन का लक्ष्य 56 हजार था। अभियान समाप्त होने के तुरंत बाद स्कूलों में 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी गईं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पुस्तकें आने में अभी समय लगेगा। ऐसे में बच्चों को नए सत्र में पुरानी किताब से ही काम चलाना पड़ेगा। है। वर्जन..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 2061 परिषदीय विद्यालयों में करीब ढ़ाई लाख छात्र-छात्राएं हैं। छात्र संख्या को देखते हुए डिमांड भेजी गई है। किताबों के उपलब्ध होते ही छात्रों को मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल पुरानी किताबों से ही पढ़ाया जाएगा।

    हरिवंश कुमार, बीएसए, सोनभद्र।