भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है एनटीपीसी
जागरण संवाददाता बीजपुर सोनभद्र एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को रिहंद स्टेशन में विविध आयोजनों के बीच सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देवब्रत पाल ने परंपरागत ढंग से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों ने गीत गाया।

जागरण संवाददाता, बीजपुर, सोनभद्र : एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को रिहंद स्टेशन में विविध आयोजनों के बीच सादगीपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देवब्रत पाल ने परंपरागत ढंग से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों ने गीत गाया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री पाल ने सभी कर्मचारियों, सहयोगी प्रतिष्ठानों तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देशवासियों की •िादगी में उजाला भरने का काम करती आ रही है। इसी का परिणाम है कि एनटीपीसी आज भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी बन चुकी है। आज एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 67,657.5 मेगावाट है। एनटीपीसी न केवल विद्युत उत्पादन में आगे है बल्कि पिछले 12 सालों से लगातार महान भारतीय कार्य स्थलों में इसका नाम शामिल रहा है। श्री पाल ने कहा कि रिहंद स्टेशन जहां 3 ह•ार मेगावाट उत्पादन के साथ विशेष स्थान पर है, वहीं दूसरी तरफ यह स्टेशन पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहा है एवं पर्यावरण को और भी बेहतर बनाने में हमेशा से कृत संकल्पित है। इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद सीएसआर के सौजन्य से 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कर्ष छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। इस मौके पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एके पपनेजा, महाप्रबंधक (ए़फएम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक एसवीडी रवि कुमार, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी एवं अन्य दिशा-निर्देशों के साथ संपन्न हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।