Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile Number KYC : अगर नहीं करवाई KYC तो जल्द कराएं, अगले महीने नंबर हो जाएगा बंद

    Mobile Number KYC ऐसा माना जा रहा कि आननफानन में नाम मात्र की औपचारिकताएं पूरी कराकर उपभोक्ताओं को सिमकार्ड वितिरत कर दिया गया था। अब नए सिरे से उपभोक्ता के सभी दस्तावेज यथा आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट फोटो हस्ताक्षर आदि अपडेट किया जाएगा।

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 04 Feb 2023 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    Mobile Number KYC : फोन नंबर की नहीं करवाई KYC तो जल्द कराएं, अगले महीने नंबर हो जाएगा बंद

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : बीएसएनएल के पूर्वी परिमंडल के तहत वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, चंदौली व गाजीपुर के लगभग 60 हजार उपभोक्ताओं को संदेश भेजकर अलर्ट किया है। संदेश में बताया जा रहा कि ग्राहकों की ओर से मार्च तक केवाईसी नहीं कराने पर उनका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संदेश आते ही उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है। कहां व कैसे केवाईसी कराई जाए। इसके लिए राबर्ट्सगंज स्थित एसडीओ कार्यालय में कई उपभोक्ताओं ने फोन करके जानकारी हासिल कर रहे हैं।

    भारत संचार निगम लिमिटेड पूर्वी परिमंडल लखनऊ के आइटी सेल ने अब तक दस लाख ग्राहकों को एसएमएस भेजा। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्ष 2002 में तत्कालीन महाप्रबंधक आरके मिश्रा के कार्यकाल में सेलफोन की सेवा आरंभ की गई थी।

    जल्दबाजी में दिए गए सिम

    ऐसा माना जा रहा कि आननफानन में नाम मात्र की औपचारिकताएं पूरी कराकर उपभोक्ताओं को सिमकार्ड वितिरत कर दिया गया था। अब नए सिरे से उपभोक्ता के सभी दस्तावेज यथा आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर आदि अपडेट किया जाएगा। वर्तमान में संबंधित सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने पर आनलाइन औपचारिकता पूरी करके सिमकार्ड दिए जा रहे हैं।

    सभी को भेजे जा रहे हैं मैसेज

    बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से पुराने सेलफोन उपभोक्ताओं को संदेश भेजा जा रहा है। अब तक सोनभद्र जनपद के पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजा जा चुका है। सभी को विभागीय कार्यालय, नजदीकी रिटेलर व एजेंट के पास सभी दस्तावेज अपडेट कराना है।

    अगर आप बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं और आपने अपने नंबर की केवाईसी नहीं की है तो आप 1503 नंबर पर काल करके जानकारी ले सकते हैं। वाराणसी बनारस क्षेत्र के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं का दस्तावेज अपडेट किया जा रहा है। समय रहते केवाईसी करा लें।