Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिभावकों को जागरूक कर समिति को बनाएं दुरूस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2020 05:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज ब्लाक सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन कर लोग।

    Hero Image
    अभिभावकों को जागरूक कर समिति को बनाएं दुरूस्त

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज ब्लाक सभागार में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वर्कशाप में शामिल लोगों को मास्क का वितरण कर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गई।

    आयोजन एक्शनएड, आदित्य बिरला कैपिटल व यूनिसेफ के सहयोग से परियोजना ने पहल की। नई पहल परियोजना की जिला समंवयक निशा कुरैशी व सहायक जिला समन्वयक अवनीश कुमार ने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रतिभागियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया। जिला समन्वयक ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक किया जाए, ताकि विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन में सक्रिय लोगों का चयन हो सके। इस दौरान शिक्षा के अधिकार कानून की भी जानकारी दी गई। कहा कि 6 से 14 वर्ष तक के उम्र वाले बच्चों को निश्शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त हैं। बच्चों को विद्यालय से यूनिफार्म, किताबें, बैग, जूता, मोजा मिलता है। मौसमी पलायन करने वाले परिवार के बच्चों की शिक्षा को लेकर चर्चा हुई। प्रवासी मजदूरों के बच्चे, पलायन करने वाले बच्चे व अत्यंत गरीब पिछड़े वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से किशन कुमार, शंकर, सुनीता देवी, मोहसिन खान, उषा देवी, शिवकुमारी देवी, संगीत देवी, आमिना बेगम, वंदना कुमारी, अमृता कुमारी, चंदा देवी, ममता देवी, गुलशन, विमला देवी, अंजू देवी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें