सड़क मरम्मत के लिए डीएम को सौंपा पत्रक
दुल्लापाथर (औड़ी) अनपरा से हाथीनाला तक जर्जर सड़क को मरम्मत काये जाने के संबंध में सोमवार को सौर्ड एसोसिएशन फार सोशल वेलफेयर अनपरा ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : दुल्लापाथर-अनपरा से हाथीनाला तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने के संबंध में सोमवार को सौर्ड एसोसिएशन फार सोशल वेलफेयर अनपरा ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि दुल्लापाथर-अनपरा से हाथीनाला तक सड़क की दशा अत्यंत खराब है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे राहगीरों को डराने लगे हैं। 35 किमी. की यह यात्रा काफी कष्टकारी हो गई है। रेणुकूट से अनपरा आने में दो घंटे से अधिक समय लग जा रहे हैं। आएदिन मालवाहक व सवारी वाहन सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर वहीं पर खड़े हो जा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए मुख्य मार्ग का तत्काल अनुरक्षण कराया जाए। यह मार्ग यहां के रहवासियों के लिए लाइफ लाइन के रूप में जानी जाती है। इसमें आशीष मिश्रा, रीता पांडेय, सुमित कुमार, अंकित कुमार, आशा देवी, निशा, महेश प्रसाद, अमित मिश्रा, रामनरेश आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।