किसान सम्मान निधि से एक भी पात्र नहीं होगा वंचित, कैंप लगाकर दूर होंगी समस्याएं; जल्द जारी होगी 14वीं किस्त
अब एक भी पात्र अन्नदाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं होगा। इसके लिए मंगलवार से 23 जून तक जिले की चारों तहसील मुख्यालयों राबर्ट्सगंज घोरावल दुद्धी व ओबरा में कैंप लगाकर किसानों की ऐसी तकनीकी समस्याएं दूर की जाएंगी।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अब एक भी पात्र अन्नदाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं होगा। इसके लिए मंगलवार से 23 जून तक जिले की चारों तहसील मुख्यालयों राबर्ट्सगंज, घोरावल, दुद्धी व ओबरा में कैंप लगाकर किसानों की ऐसी तकनीकी समस्याएं दूर की जाएंगी, जिससे किस्त मिलने में बाधा आ रही है।
इसके पूर्व कृषि विभाग की अगुवाई में अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में एक से 20 मई तक ग्राम प्रधान अपने नेतृत्व में ग्राम स्तरीय कर्मियों के साथ घर-घर सर्वेक्षण कर ऐसे कृषकों की सूची तैयार किए जो कृषक पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया हो।
ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो, परंतु स्वीकृत न की गई हो व आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो।
10 हजार से अधिक समस्याएं की गईं निस्तारित
इसके अलावा आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, लेकिन भू-लेख की औपचारिकताएं पूरी न हो पाने के कारण किस्त प्राप्त न हो रही हो। पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भू-लेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो।
दूसरे चरण में 22 मई से 10 जून तक निधि से संबंधित समस्याएं निपटाने के लिए जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए गए। इनमें दस हजार से अधिक किसानों की अभिलेखों से संबंधित समस्या निस्तारित की गई।
- 203818 - किसान सम्मान निधि के लिए माने जाते हैं पात्र
- 2000 - रुपये भू-अंकन के बाद मिलेगी किसानों को 14वीं किस्त
- 23 - जून तक तहसील मुख्यालयों में कैंप का आयोजन
उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया-
सभी पात्र किसान, जिन्हें किस्त न मिल रही हो, वह शिविर में शामिल होकर सम्मान निधि से संबंधित समस्याएं दूर करा लें। यह अंतिम मौके है। अब भी तकनीकी समस्या दूर नहीं हुई तो 14वीं किस्त से वंचित होना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।