कनहर डैम हाईटेक संसाधनों से होगा परिपूर्ण
जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) कनहर सिचाई परियोजना का मुख्य बांध अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस होगा। बांध के भीतरी सतह के हलचल पर वैज्ञानिक ढंग ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर सिचाई परियोजना का मुख्य बांध अत्याधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस होगा। बांध के भीतरी सतह के हलचल पर वैज्ञानिक ढंग से नजर रखने के लिए बुनियाद से लेकर दीवारों में भी कई हाईटेक संयंत्र लगाए गए हैं, जो बांध के तापमान से लेकर उसके सतह में होने वाली तमाम गतिविधियों की हर पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देते रहेंगे। गेट लगाने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चार दशक से बांध का सपना संजोने वाले क्षेत्र के लाखों लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
बांध बनने के पूर्व डूब क्षेत्र के तमाम स्थलों को सहेजने के लिए प्रतिदिन बांध स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। हालांकि सुरक्षा की लिहाज से निर्माण स्थल तक जाने की लोगो की मनाही के बावजूद लोग प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंच कर सेल्फी ले ले रहे हैं। कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध पर आटोमेटिक अत्याधुनिक 16 फाटक लगाने के लिए बीते सप्ताह से कवायद शुरू हो चुकी है। बीते साल के अंतिम दिन तक एक फाटक के लिए रखे जाने वाले सभी चार गार्डर चढ़ाए जा चुके हैं। इसके बाद उस पर स्लैब ढालने की कवायद अब शुरू हो जाएगी। इस बाबत खंड तीन के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि जून 2022 तक मुख्य बांध का पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। एक फाटक के सभी चार गार्डर चढ़ाने के बाद अब स्लैब ढालने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसी तरह अन्य फाटकों पर इंजीनियरों की पूरी टीम के मौजूदगी में इस कार्य को कार्यदायी संस्था द्वारा संपादित करना है। पूरे बांध पर 320 टन क्षमता के गार्डर रखे जाने हैं। वहीं मौके पर कार्यदायी संस्था के एजीएम श्रीवर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर उदय भाष्कर रेड्डी, सत्यनारायण राजू समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।