Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय सिंह बने अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 07:18 PM (IST)

    धिवक्ता समिति का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जय सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 10 मतों के अंतर से पराजित किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य चुनाव अधिकारी आदिनाथ मिश्रा ने बताया कि तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिए उनकी अध्यक्षता में चुनाव समिति।

    जय सिंह बने अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष

    जासं, घोरावल (सोनभद्र) : तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए जय सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 10 मतों के अंतर से पराजित किया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं मुख्य चुनाव अधिकारी आदिनाथ मिश्रा ने बताया कि तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव के लिए उनकी अध्यक्षता में चुनाव समिति का गठन किया गया था। जिसमें पूर्व अध्यक्षगण रामअनुजधर द्विवेदी, मदनगोपाल सिंह एवं संतोष कुमार पाठक शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जय सिंह एवं प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रथम) के लिए राजेंद्र प्रसाद पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (द्वितीय) पद के लिए इंद्रदेव सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए रामचरित्र, महामंत्री पद के लिए राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए रामराज यादव, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए रामनरेश विश्वकर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए नंदकुमार ओझा द्वारा नामांकन पत्र भरा गया था। अध्यक्ष पद के अलावा शेष पदों के लिए एक-एक नामांकन होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में रोमांचक मुकाबला हुआ। तहसील अधिवक्ता समिति के चुनाव में कुल 72 मतों में से 52 मत पड़े। एक टेंडर वोट डाला गया। तीन बजे के बाद हुई मतगणना में जय सिंह को 31 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार को 21 मत मिले। इस प्रकार से जय सिंह 10 वोटों से विजयी घोषित हुए। इस मौके पर एडवोकेट रामअनुजधर द्विवेदी, राजेश दूबे, सच्चिदानंद चौबे, अरुण त्रिपाठी, राजबहादुर सिंह, इनामुल हक अंसारी, संतोष तिवारी, विजेंद्र सिंह, रामकिकर पाठक, प्रफुल्ल शुक्ला, प्रवीण दुबे, संतोष मिश्रा, राजनारायण श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, रामलाल राही आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।