Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर से कनहर डैम बांधने की प्रक्रिया में जुटा सिचाई महकमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 10:56 PM (IST)

    जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) अमवार में करीब 3500 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्माणाधीन कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध को बारिश के मौसम के बाद ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    अक्टूबर से कनहर डैम बांधने की प्रक्रिया में जुटा सिचाई महकमा

    जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : अमवार में करीब 3500 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्माणाधीन कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध को बारिश के मौसम के बाद बांधने की पूरी तैयारी सिचाई महकमे द्वारा की जा रही है। इस क्रम में रविवार को परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद एवं अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमांत अग्रवाल सभी खंडों के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही सहायक एवं अवर अभियंताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर रहे हैं। करीब पांच घंटे की समीक्षा बैठक के बाद मुख्य अभियंता ने आगामी अक्टूबर माह से डूब क्षेत्र को खाली कराने के साथ मुख्य बांध को बांधने का काम शुरू करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे परियोजना के फील्ड हास्टल पर पहुंचे मुख्य अभियंता ने मैप एवं बुकलेट के माध्यम से परियोजना पर चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मातहत अभियंताओं से मुख्य बांध बंद करने में आ रही अड़चनों की जानकारी ली। 255 मीटर लेवल के अंदर आने वाले विस्थापितों को डूब क्षेत्र से हटाना पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए चिह्नित परिधि में आने वाले उन विस्थापितों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिन्हें अभी तक पैकेज का लाभ नहीं दिया गया है। उन्होंने ऐसे लोगों को तत्काल उनके पावनों का भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही बायां राकफिल का कार्य शुरू कराने की तैयारियों को विभागीय अधिकारियों से जाना। इसमें भुगतान का रोना रोया गया। मुख्य अभियंता ने कहा कि मुख्य बांध के लिए पर्याप्त धनराशि है। समय-समय पर भुगतान किया जाएगा। कार्य में किसी प्रकार की सुस्ती या बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों का सवाल का जबाव देते हुए कहा कि परियोजना का निर्माण निर्वाध गति से चलता रहेगा। परियोजना की अनुमानित लागत की बढ़ी हुई करीब 1300 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृत कराने का प्रयास जारी है। उम्मीद है की शासन द्वारा उसे आगामी अगस्त माह तक स्वीकृत कर धनराशि मुहैया करा दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी टीम बनाई गई है। विस्थापितों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सप्ताह में तीन दिन एक अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, सत्यप्रकाश चौधरी, सैयद मोहिउद्दीन, राम आशीष, सहायक अभियंता आशुतोष मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, सुनील यादव आदि थे। विस्थापितों ने भी रखी अपनी समस्या :

    कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य अभियंता हर प्रसाद से डूब क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निस्तारण की मांग की।