जागरण संवाददाता, महुली (सोनभद्र): ¨वढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व एक ग्रामीण के बीच शनिवार की सुबह कनहर नदी में बालू का अवैध खनन व परिवहन करने को लेकर विवाद हो गया। मारपीट के बाद दोनों को पुलिस थाने ले गई। वहां घंटों पूछताछ के बाद पुलिस ने समझाकर छोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक पकरी ग्राम पंचायत के प्रधान मंजय यादव ने अपना ट्रैक्टर कनहर नदी में बालू लोड करने के लिए भेजा था। वहां जैसे ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचा तो कृष्ण कुमार नामक युवक ने विरोध कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने इसकी सूचना जब प्रधान को दी तो प्रधान वहां पहुंचे और युवक से विवाद कर लिया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने दोनों को उठाकर थाने ले गई। वहां पूछताछ के बाद दोनों के बीच सुलह-समझौता कराकर छोड़ दिया। ग्राम प्रधान का कहना था कि ट्रैक्टर व ट्राली को धोने के लिए कनहर नदी में भेजा था। इसी दौरान कृष्ण कुमार पुरानी रंजिश को लेकर विवाद कर लिया। वह अवैध बालू खनन का आरोप लगा रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहीं युवक का कहना था कि बालू के अवैध खनन से नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। हम इसलिए विरोध कर रहे थे।

Edited By: Jagran