Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी का पर्दाफाश: हरियाणा पुलिस ने 50 लाख के आरोपी को दबोचा

    By MUKESH CHANDRA SRIVASTAVAEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 07:38 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस ने 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को ठगा। 

    Hero Image

    साइबर फ्राड के आरोप में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय को हिरासत में लिया है।

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। हरियाणा के रोहतक जिला की साइबर पुलिस टीम ने 50 लाख रुपये के साइबर फ्राड के आरोप में राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय को हिरासत में लिया है।

    सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे वहां की रोहतक पुलिस राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के साथ कलेक्ट्रेट मोड़ के पास स्थित एक होटल के सामने के मकान में पहुंची। वहां से पुलिस ने मृत्युंजय को हिरासत में लिया।

    मकान से मोबाइल, लैपटाप, डिजिटल डिवाइड बरामद किया और सामान समेत आरोपित को साथ लेकर लौट गई। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि ऊंचडीह निवासी मृत्युंजय के खाते में डिजिटल अरेस्ट का करीब 50 लाख रुपये एक माह पूर्व आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें