Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का बंद किया जाए उत्पीड़न

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 05:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का बंद किया जाए उत्पीड़न

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगा व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की आड़ में व्यापारियों की रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचाया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले पटरी-फुटपाथ व्यापारियों के लिए जगह निर्धारित करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि सड़कों से अतिक्रमण हटवाएं लेकिन उसकी आड़ में न तो व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाए और न ही अनावश्यक रूप से उनके दुकान-प्रतिष्ठान को क्षति पहुंचाई जाए। नगर अध्यक्ष ने कहा कि शहर में सैकड़ों की तादाद में छोटे व्यापारी हैं, जो किसी तरह अपना रोजी-रोजगार चला रहे हैं। कोरोना काल के दौरान पिछले दो सालों में इनका व्यापार प्रभावित हुआ है। व्यापार मंडल शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की पहल का स्वागत करता है लेकिन व्यापारियों के उत्पीड़न के रूप में नहीं। प्रतिनिधि मंडल में विजय केसरी, आशीष केसरी, प्रकाश केसरी, दिनेश गुप्ता आदि रहे।