ग्राम पंचायत स्तर पर बनेगा बीज भंडारण के लिए गोदाम
जागरण संवाददाता सोनभद्र रबी हो व खरीफ का सीजन। किसानों को धान गेहूं मटर अरहर आदि।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : रबी हो व खरीफ का सीजन। किसानों को धान, गेहूं, मटर, अरहर आदि का बीज लेने के लिए या तो दुकानों का रुख करना पड़ता है या फिर ब्लाक व जिले स्तर पर बने राजकीय बीज गोदामों का चक्कर लगाना पड़ता है। वहां कभी अधिकारी नहीं मिलते तो कभी जिस प्रजाति का बीज किसान को चाहिए होता है वह नहीं मिलता। ऐसे में किसानों की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग ने पहल की है। अब ग्राम पंचायत स्तर पर बीज भंडारण की सुविधा के लिए गोदाम बनवाया जाएगा। यहीं से आने वाले दिनों में बीज की बिक्री होगी।
डिसेंट्रलाइज रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड सीड टेक्नालॉजी इनीशिएटिव यानी दृष्टि योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज विधायन संयंत्र स्थापना एवं बीज भंडारण सुविधा के लिए बीज गोदाम निर्माण कराया जाना है। उप कृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पात्र प्रोड्यूसर कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। कंपनियों को पत्र भेजकर उन्हें सूचना देकर कहा गया है कि कंपनी कम से कम दो वर्ष पुरानी होनी चाहिए। कंपनी को उक्त योजना के तहत अपने प्रस्ताव जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय में जमा करने होंगे। बताया कि इससे आने वाले समय में किसानों की सुविधा बढ़ेगी। इसके साथ ही खुले बाजार से बीज खरीदने की समस्या दूर हो सकती है। बताया कि 31 दिसंबर तक प्रस्ताव दिया जा सकता है। बता दें कि अभी तक किसानों को जिले के आठों ब्लाकों में बने राजकीय बीज गोदामों से बीज खरीदना पड़ता है। ब्लाकों से कई ग्राम पंचायतों की की दूरी 20-25 किमी तक है।
इसकी स्थापना से होगा फायदा
कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो कृषि विभाग व बीज विकास निगम की ओर से यहां विभिन्न तरह के कृषि संयंत्र बेचे जाएंगे। उन्नतशील प्रजातियों के आधार पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद बीज विधायन इकाइयां उन्नतशील प्रजातियों के प्रमाणित बीजों का उत्पादन, विधायक तथा पैकिग पर कृषकों के बीज उचित मूल्य पर बेचे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।