Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जन आरोग्य मेले में हुआ निश्शुल्क उपचार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2020 06:03 PM (IST)

    मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने शाहगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मरीजों से उनके हाल को जाना और दी जा रही जन स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

    जन आरोग्य मेले में हुआ निश्शुल्क उपचार

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी एस. राजलिगम ने शाहगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मरीजों से उनके हाल को जाना और दी जा रही जन स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एलोपैथ, होम्यापैथ व आयुर्वेद के स्टाल लगा हुआ पाया, साथ चल रहे कर्मियों को बेहतर व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। मेले में जिलाधिकारी ने अपना सुगर व ब्लड प्रेशर का परीक्षण कराया। श्री राजलिगम ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई शौचालय को ठीक कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को माडल के रूप में विकसित कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर फरवरी व मार्च में सभी रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने की थी पूरी तैयारी

    जिले के 30 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में दो-दो सौ नागरिकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड भी बनाया गया। इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मेले में एलोपैथ व डेंटल के 33, आयुष चिकित्सक व होम्योपैथ के 68 व पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ 174 लोगों की तैनाती की गई थी। इस दौरान ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाईलेरिया, कुष्ठ रोगों संबंधी जानकारी व दवा दी गई। यहां लगा स्वास्थ्य मेला

    नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राब‌र्ट्सगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही, नई बाजार, मधुपुर, सलखन, परासी दूबे, चतरा, बकवार, मऊकला, चिचलिक पनौरा, खलियारी, बीजपुर, शक्तिनगर, जरहां, सांगोबांध, अनपरा, कुंआरी, लोझरा, विढमगंज, अमवार, कटौली, बड़गवां, गुरूमुरा, कचनरवा, कोन, जुगैल, करमा, शाहगंज, परसोना व जोगिनी। इन रोगों का हुआ उपचार

    टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाईलेरिया, कुष्ठ रोग, रक्तचाप, मधुमेह, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर का उपचार किया गया। इसके अलावा गोल्डेन कार्ड वितरण, गर्भावस्था व प्रसव कालीन परामर्श सेवाएं, संस्थागत प्रसव संबंधी जन जागरूकता, जन्म पंजीकरण, नव जाति एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श सेवाएं, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोक-थाम एवं बचाव की जानकारी दी गई।