Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत सरोवर तालाब के कार्य का किया गया शिलान्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 07:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनभद्र प्रदेश में गिरते जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरु की है।

    Hero Image
    अमृत सरोवर तालाब के कार्य का किया गया शिलान्यास

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र : प्रदेश में गिरते जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रदेश सरकार ने अमृत सरोवर योजना शुरु की है। इस योजना के तहत जिले भर में कुल 75 तालाबों का निर्माण कराया जाना है। सोमवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर अमृत सरोवर तालाबों के मरम्मत व खोदाई कार्य का शिलान्यास किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोन: कोन ब्लाक में सोमवार को अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा ने किया। उन्होंने लोगों से जल संचय के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। खण्ड विकास अधिकारी तारिक ने कहा कि आने वाले कल के लिए अभी से हम लोगों को लगना होगा। कहा कि अगर किसी ग्रामीण को अपने खेत मे तालाब बंधी का निर्माण कराना हो तो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी या खण्ड विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष पासवान, एडीओ पंचायत महिपाल लकड़ा, भूपेंद्र शर्मा, दीपू, राजमन, श्रीनिवासन, नीलमणि आदि मौजूद रहे।

    म्योपुर: विकास खंड म्योरपुर के ग्राम सभा किरबिल में अमृत सरोवर तालाब गहरीकरण का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने किया। विधायक श्री गोंड़ ने कहा तालाब गहरीकरण से वाटर लेवल ऊपर होगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़, बच्चालाल प्रजापति ग्राम प्रधान पति किरबिल, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।

    घोरावल: विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत कुसम्हा में अमृत सरोवर तालाब का पूजन घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अभय कुमार मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी ऋषि कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामानंद मौर्य आदि मौजूद रहे।