बाड़ी क्षेत्र में धूल के कणों से छलनी हो रहे फेफड़े
जागरण संवाददाता डाला(सोनभद्र) चोपन ब्लाक के बाड़ी चोपन ब्लाक के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लगभग पांच सौ मीटर तक धूल उड़ने से चलना दुश्वार हो गया है। इससे सड़क के किनारे रहने वाले लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रहवासियों ने सड़क पर पानी छिड़काव कराए जाने की मांग की।
जागरण संवाददाता, डाला(सोनभद्र) : चोपन ब्लाक के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर लगभग पांच सौ मीटर तक धूल उड़ने से चलना दुश्वार हो गया है। इससे सड़क के किनारे रहने वाले लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रहवासियों ने सड़क पर पानी छिड़काव कराए जाने की मांग की।
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के बाड़ी क्षेत्र में लगभग पांच सौ मीटर दूरी तक लगभग पांच-छह इंच तक धूल जमने से राहगीरों व क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग के आधे हिस्से पर इस कदर धूल जमी है कि सड़क का पता ही नहीं चल रहा है। इसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोगों में धूल से दमा, स्नोफिलीया, श्वास संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। खन्ना कैंप के पास ओवरब्रिज से लेकर मां वैष्णो देवी मंदिर तक बाड़ी में सड़क पर बाइक से सफर करना हादसे को आमंत्रित करना है। क्रशर व खदान क्षेत्र में जाने वाले रास्ते के आस-पास के दुकानदार व निवास कर रहे लोगों का जीवन बद से बदतर हो गया है। क्षेत्र निवासी अनिकेत निषाद ने बताया कि सड़क पर जमी मिट्टी को कटवा दिया जाता और पानी का रोज छिड़काव होता रहता तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं घटती। सुनील ने बताया कि दिन में दो बार पानी का छिड़काव प्रदूषण को देखते हुए होना चाहिए। पानी छिड़काव नहीं होने से लोग भोजन-पानी के साथ धूल भी फांक रहे हैं। इस संबंध में मालोघाट टोल प्लाजा प्रबंधक तारा चंद ने कहा कि इसकी जानकारी हमे नहीं है अगर ऐसी बात है तो धूल को एक-दो दिन में साफ करा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।