Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कृष्टता बन गई एनसीएल की पहचान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jul 2021 04:32 PM (IST)

    जासं अनपरा (सोनभद्र) कोल इंडिया के उड़ीसा स्थित अनुषंगी कंपनी महानदी कोल़फील्ड्स लिमिटेड

    Hero Image
    उत्कृष्टता बन गई एनसीएल की पहचान

    जासं, अनपरा (सोनभद्र) : कोल इंडिया के उड़ीसा स्थित अनुषंगी कंपनी महानदी कोल़फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के निदेशक (कार्मिक) केशव राव ने दो दिवसीय एनसीएल का दौरा किया। निदेशक श्री राव ने रविवार को कार्मिक व सीएसआर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्हें कंपनी की मानव संसाधन एवं सामुदायिक विकास संबन्धित गतिविधियों से अवगत कराया गया। उन्हे कंपनी के दीर्घकालिक लक्ष्य के दृष्टिगत अपनाई गयी नवाचारी संगठनात्मक योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। निदेशक श्री राव ने एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कहा कि उत्कृष्टता अब यहां की पहचान बन गयी है। एनसीएल ने सभी क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। श्री राव ने एनसीएल के विभिन्न परियोजनाओं का दौरा कर खदाने, कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, स्कूल, डिस्पेंसरी, कल्याण मंडप, मनोरंजन भवन, स्टेडियम व कर्मचारियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। बैठक में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार समेत कार्मिक विभाग के सभी महाप्रबंधक, क्षेत्रों के स्टाफ अधिकारी उपस्थित रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें