डिजिटल मेला व वित्तीय समावेशन शिविर का हुआ आयोजन
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के ब्लॉक-बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत रि
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के ब्लॉक-बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत रविवार को रामलीला ग्राउंड में डिजिटल मेला एवं वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया। जिसमें वित्तीय सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु कम्पनी द्वारा पहल की गयी।
शिविर में गोरबी, नौढि़या, सोलंग, महदेइया, पंडरी आदि गांवों के 1500 ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न वित्तीय सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। उन्हें इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के प्रति प्रोत्साहित किया गया। ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन के विभिन्न माध्यमों के लाभ और उनके अधिक प्रयोग के प्रति भी जागरूक किया गया। डिजिटल मेले में 200 नये खाते खोलने, 600 नये पैन कार्ड और 100 आधार कार्ड बनवाने के आवेदन भी प्राप्त हुए। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ विभिन्न वित्तीय एवं ई-सेवाओं से संबंधित जानकारी हासिल की। शिविर में वृद्ध जन पेंशन के लाभ हेतु पंजीकरण भी किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गांवों के सरपंचों और जिला पंचायत सदस्य राजू ¨सह ने परियोजना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण डिजिटल मेले से मिली जानकारियों एवं सेवाओं का ग्रामीण भरपूर लाभ उठाएंगे। शिविर में सीएसआर के उप प्रबंधक कार्मिक सुमित पाण्डेय एवं सहायक प्रबंधक सामुदायिक विकास पारूल यादव, इलाहाबाद बैंक मोरवा शाखा के प्रबंधक ए के द्विवेदी, आदर्श जीनियस स्कूल के निदेशक और विभिन्न सीएससी केंद्रों के संचालक राजेंद्र शाह, अविनाश द्विवेदी, विकास नापित, मोहम्मद हैदर, विनोद तिवारी एवं गौरव ज्ञान ने सराहनीय योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।