Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी के इस जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था, ओवर लोड की वजह से विभाग के कर्मचारी भी नहीं कर पा रहे मदद

    UP Electricity राबर्ट्सगंज की बिजली व्यवस्था पूरी तौर चरमरा गई है। मंगलवार को नगर के कई कालोनी मोहल्लों में रात भर बिजली कटी रही है। अधिकारी गर्मी में लोड बढ़ने की बात कह असहाय रहे। यही हाल बुधवार को भी रही। कई क्षेत्रों में शाम से ही बिजली गायब रही है। गर्मी के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए फरवरी से कवायद चल रही है।

    By Arvind Tiwari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 30 May 2024 08:56 AM (IST)
    Hero Image
    राबर्ट्सगंज में बिजली व्यवस्था चरमराई, जाग के कट रही रात

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र।  राबर्ट्सगंज की बिजली व्यवस्था (UP Electricity) पूरी तौर चरमरा गई है। मंगलवार को नगर के कई कालोनी, मोहल्लों में रात भर बिजली कटी रही है। अधिकारी गर्मी में लोड बढ़ने की बात कह असहाय रहे। यही हाल बुधवार को भी रही। कई क्षेत्रों में शाम से ही बिजली गायब रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए फरवरी से कवायद चल रही है। वह अब तक पूरी नहीं हो सकी। इसका नतीजा यह है कि विकास नगर, बभनौली, पुराने सीएमओ कार्यालय क्षेत्र, नई बस्ती, अखाड़ा मोहाल, चंडी होटल व अंबेडकर नगर समेत नगर के दर्जनों मोहल्ले में रात पर लोकल फाल्ट की वजह से बिजली कटी रही। वही हाल आज भी है। दिन में थोड़ी देर के लिए बिजली आ रही है तो लोग विभाग को धन्यवाद कर रहे हैं।

    मंगलवार की रात तो बिजली कटने से लोग रात भी छत व सड़क पर घूमकर बिताए। सुबह कुछ क्षेत्रों में चार बजे भोर में बिजली आई तो दो घंटे ही सो पाए थे कि बिजली कटी और पंखे शांत हो गए। लोगों का कहना है कि सरकार के तमाम निर्देश के बाद भी बिजली व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है।

    गर्मी में ओवर लोड बढ़ गया है। कर्मचारी सूचना मिलने पर लोकल फाल्ट दुरुस्त करने में लग रहे हैं। ओवर लोड कम होते ही बिजली व्यवस्था में सुधार होगा। -एके सिंह, प्रभारी अधिशासी अभियंता

    इसे भी पढ़ें: डिफेंस सेक्टर के 1.20 लाख कर्मियों को मिलेगा 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता, इस महीने से होगा एरियर भुगतान