चुनार-चोपन रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण
चुनार-चोपन रेल खंड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद मंडल अमिताभ ने रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युतीकरण के अलावा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने बाद साफ-सफाई यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए संबंधित स्टेशन के अधिकारियों को दिए।

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : चुनार-चोपन रेलखंड के चल रहे विद्युतीकरण कार्य का शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ ने रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युतीकरण के अलावा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित स्टेशन के अधिकारियों को दिया।
पीआरओ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर नसीमुद्दीन, मुख्य मालभाड़ा यातायात प्रबंधक पीके ओझा तथा मंडल के अधिकारियों के साथ इलाहाबाद-चुनार-चोपन खंड का विडो ट्रेलिग निरीक्षण करने निकले डीआरएम सबसे पहले मीरजापुर के चुनार स्टेशन पहुंचे। वहां से सक्तेषगढ़, सोनभद्र तथा अगोरी खास स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया। सोनभद्र स्टेशन पर चावल साइडिग का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने एफसीआइ के प्रतिनिधियों से वार्ता की। चुर्क स्टेशन पर प्रतिक्षालय का निरीक्षण करने के बाद सोन नदी पर बने चोपन ब्रिज का जायजा लिया। स्टेशन मास्टर कक्ष, सेफ्टी उपकरण, रजिस्टरों का रख-रखाव, अग्निशमन यंत्र तथा स्टेशन पर स्वच्छता का विशेष निरीक्षण किया। ट्रैक के आस-पास तथा स्टेशनों पर सफाई का निर्देश दिया। बिजली, पानी की व्यवस्था में सुधार तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए भी संबंधितों को कहा। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्टक्चर इनामुल हक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनु प्रकाश, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पीके यादव आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।