सोशल मीडिया पर नजर रखेगा डिजिटल वालेंटियर ग्रुप
जागरण संवाददाता सोनभद्र अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और किसी तरह का आपत्तिजनक पो

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट लिखते हैं तो सावधान रहें। आपके हर पोस्ट पर डिजिटल वालेंटियर ग्रुप की नजर है। पुलिस से जुड़ा यह ग्रुप सभी थानों में सक्रिय है जो सोशल मीडिया पर जारी होने वाले हर पोस्ट की पल-पल खबर रखता है। इसकी सूचना आला अफसरों को दी जाती है ताकि किसी भी तरह के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई हो सके।
सोनभद्र पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण रखने, समाज में एकता व भाईचारा कायम रखने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए डिजिटल वालेंटियर ग्रुप तैयार किया है। थानेवार यह वाटसएप ग्रुप बना है, जिसमें समाज के संभ्रांत लोग शामिल हैं। किसी थाने पर 10 तो किसी पर इससे अधिक सदस्य इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं जो डिजिटल मीडिया पर जारी होने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर निगाह रखते हैं। वर्तमान में विधानसभा चुनाव चल रहा है, ऐसे में जिले का सामाजिक सौहार्द सोशल मीडिया के जरिए कोई बिगाड़ने का प्रयास न करे इसको लेकर पुलिस सक्रिय है।
पुलिस लगातार वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर रही है ताकि सोशल मीडिया पर आने वाली पोस्टों पर निगाह रखी जा सके। पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसको लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट करते हुए साथ नियमित मीटिग कर, उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है। उधर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए डिजिटल वालेंटियर ग्रुप सक्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।