Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल श्रमिक संगठनों ने हड़ताल की बनाई रणनीति

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 04:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) कोलियरी मजदूर सभा संगठन कार्यालय सिगरौली में शुक्रवार क

    Hero Image
    कोल श्रमिक संगठनों ने हड़ताल की बनाई रणनीति

    जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : कोलियरी मजदूर सभा संगठन कार्यालय सिगरौली में शुक्रवार को श्रमिक संगठनों की एक बैठक हुई। इसमें आगामी चार एवं पांच अक्टूबर को एनसीएल में कोयला डिस्पैच बाधित करने तथा छह अक्टूबर को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। शनिवार से सभी संगठनों के पदाधिकारी संयुक्त रूप से परियोजनाओं का चक्रमण कर कोल कर्मियों को हड़ताल की आवश्यकता पर जानकारी देकर इसे सफल बनाने का आह्वान करेगें। बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन मांगों के निराकरण के बगैर आंदोलन को वापस नही लिया जाएगा। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। एनसीएल प्रबंधन ने 30 सितंबर को आंदोलन पर चर्चा के लिए संयुक्त संगठनों की बैठक बुलाई है। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बैठक सक्षम अधिकारी के साथ ही होगी, जिससे ठोस निर्णय निकल सके। बैठक में बीएमएस से हीरामणि यादव, पीके सिंह, मुन्नीलाल यादव, अरुण कुमार दुबे, मनोज सिंह, एटक से अजय कुमार, केपी शर्मा, इंटक से वीरेंद्र सिंह बिष्ट, एचएमएस. से अशोक कुमार पांडेय, सीटू से पीएस पांडेय, सिस्टा से राजेंद्र कुमार, कोल इंडिया ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन से जय बहादुर सिंह यादव उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें