Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाइप लाइन बिछाने के लिए काट दिया बीएसएनएल का केबिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 08:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता कोन (सोनभद्र) केंद्र सरकार ने जिले में हर घर नल योजना शुरू किया है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाइप लाइन बिछाने के लिए काट दिया बीएसएनएल का केबिल

    जागरण संवाददाता, कोन (सोनभद्र): केंद्र सरकार ने जिले में हर घर नल योजना शुरू किया है। इसके तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कोन ब्लाक के कई गांवों में इसके लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। गड्ढा खोदने के दौरान कोन कस्बा में जगह-जगह बीएसएनएल का केबिल काट दिया गया है। इससे क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा ठप हो गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर घर नल योजना के लिए जिस कंपनी को पाइप लाइन बिछाने का कार्य मिला है, उसका काम करने वाले पाइप बिछाने के लिए लंबाई और गहराई का कोई मानक नहीं रख रहे हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। कोन क्षेत्र की सड़क पहले से दयनीय स्थिति में थी। अब जो बचा खुचा था वह पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी पूरा कर दे रही है। स्थिति यह है कि सड़क के किनारे जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

    बीएसएनल की फाइबर केबल पूरे बाजार में बिछाई गई थी। उसे भी कई जगह से काट दिया गया। यही नही सड़क की पटरी नजदीक होने से कहीं कहीं सड़क भी खोद दी गयी, जिससे बाजार में उसकी मिट्टी से अब धूल का भी गुबार उड़ने लगा है। बीएसएनल के अधिकारी एसके गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर काटी गई फाइबर केबल के नुकसान का आंकलन किया। पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी को आगे केबल न काटने की चेतावनी दिया। ग्रामीण सरोज, विजय, संतोष सुनील, आकाश का मानना है कि यदि सड़क नहीं बनी तो बारिश के दिनों में सड़क की स्थिति सबसे बुरी होगी, क्यों कि कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क को कई जगह से बीचोबीच काट दिया गया है। इससे स्थिति खराब हो गई है।

    आशंका जाहिर की जा रही है कि बारिश के दिनों में सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन जायेंगे और राहगीरों व गाड़ियों का चलना दूभर हो जाएगा।