गुजरात से सोनभद्र पहुंचा युवक का शव, घर में मचा कोहराम; स्वजन ने जताई हत्या की आशंका
सोनभद्र के पीपरखाड़ गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भुइया का शव गुजरात से आने पर परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मा ...और पढ़ें

मृतक का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता कोन (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ के टोला लोंगरा निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र भुइया का शव सोमवार को जैसे ही गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। गुजरात में मजदूरी करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शव देख पत्नी व अन्य परिजन रो-रोकर बदहवास हो गए।
स्वजन ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
सुरेंद्र भुइया छठ पूजा के बाद अपने जीविकोपार्जन के लिए झारखंड राज्य के गढ़वा जनपद के मेराल थाना क्षेत्र के पतहरिया गांव निवासी ठेकेदार रोहित गुप्ता के साथ गुजरात के छायापुरी गया था। वहां वह एक निजी कंपनी में सरिया -शटरिंग का कार्य करता था। इसी दौरान 18 दिसंबर को संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई।
मारपीट का लगाया आरोप
मृतक की पत्नी व परिजनों का आरोप है कि 17 दिसंबर को गांव के ही तीन युवकों छोटू, रामू व विष्णु ने किसी विवाद को लेकर सुरेंद्र के साथ मारपीट की थी। इसकी जानकारी खुद सुरेंद्र ने 18 दिसंबर की सुबह फोन पर पत्नी को दी थी। पूछने पर उसने कहा था कि घर आने पर पूरी बात बताएगा, लेकिन उसी दिन उसकी मौत की सूचना आ गई।
निजी कम्पनी में सरिया शटरिंग का करता था काम
परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद ही सुरेंद्र की मौत हुई है। सोमवार को जब शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एंबुलेंस को रोक लिया। इस दौरान ठेकेदार से बातचीत के बाद अंतिम संस्कार के लिए कुछ आर्थिक सहायता दिए जाने पर करीब तीन घंटे बाद एंबुलेंस को छोड़ा गया। मृतक के भाई जितेंद्र भुइया ने स्पष्ट आरोप लगाया कि उसके भाई की मौत सामान्य नहीं है उसके साथ उक्त तीनों ने मारपीट किया है जिससे ही उसके भाई की मौत हुई है।वही मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।