Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card Apply: अब घर बैठे खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, योजना में बदलाव से इन लोगों को भी मिलेगा लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 03:25 PM (IST)

    Ayushman Card Apply Online अब लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर लाभार्थी के रूप में उसे लागिन कर खुद कार्ड बना सकते है। अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी भी आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पात्र परिवार में कम से कम छह सदस्य होने चाहिए।

    Hero Image
    अब घर बैठे खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड

    संवाद सहयोगी, सोनभद्र : अब लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर लाभार्थी के रूप में उसे लागिन कर खुद कार्ड बना सकते हैं।

    अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी भी आयुष्मान योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए पात्र परिवार में कम से कम छह सदस्य होने चाहिए। इस ऐप का उपयोग कोई भी सहायक, समाज सेवी, आम नागरिक या सरकारी कर्मचारी भी कर सकता है और संभावित आयुष्मान योजना के लाभार्थी के लिए कार्ड बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी कर्मचारियों पर कम होगी निर्भरता 

    इस तरह से कार्ड बनाने के लिए अब सरकारी कर्मचारी या फील्ड लेवल वर्कर पर निर्भरता नहीं रहेगी। हालांकि यह वर्कर भी पूर्व की तरह ही कार्ड बना सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: जल्द होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार! दारा, ओपी राजभर समेत कुछ BJP विधायक बन सकते हैं मंत्री

    अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारक के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऐसे सभी पात्र परिवार जिनके कम से कम 6 सदस्य हैं, उनको भी उत्तर प्रदेश के आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया गया है।

    पहले से चिह्नित हैं परिवार, पोर्टल पर उपलब्ध है डाटा बेस आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए संबंधित परिवार पहले से ही चिन्हित हैं। उनका डाटा बेस अब पोर्टल पर उपलब्ध है। आयुष्मान भव: अभियान के दौरान ऐसे परिवारों को चिह्नित कर किसी भी स्वयंसेवी, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार या कोई अन्य साधन से भी पोर्टल या ऐप के माध्यम से उनका कार्ड बनाया जा सकता है। ऐसे कार्ड बनाने वाले लोगों के लिए अलग से आईडी की आवश्यकता नहीं है।

    इसे भी पढ़ें: साढ़े तीन महीने में ही IAS प्रकाश चंद्र का तबादला, प्रतापगढ़ DM के पद पर संजीव रंजन की तैनाती

    जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों को अब कहीं परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे खुद गूगल पर ऐप डाउनलोड कर कार्ड बना सकते हैं। लाभार्थियों को पूर्व में ही चिह्नित कर उनका डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। -डा. अश्वनी कुमार, सीएमओ, सोनभद्र।

    850510 - जनपद में कुल गोल्डन कार्ड बनने का लक्ष्य।

    516483 - अब तक गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है।

    334027 - अभी भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं।

    60.73 - लक्ष्य की तुलना में बन चुके गोल्डन कार्ड का प्रतिशत।

    15860 - अब तक गोल्डन कार्ड के तहत उपचारित मरीजों की संख्या।