Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्सार के 12 सौ मेगावाट अधिग्रहित करेगा अडानी ग्रुप

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 21 Jun 2021 05:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बीजपुर (सोनभद्र) निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन करने वाले

    Hero Image
    एस्सार के 12 सौ मेगावाट अधिग्रहित करेगा अडानी ग्रुप

    जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र) : निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादन करने वाले अडानी पावर 2900 करोड़ रुपये में एस्सार पावर के 1200 मेगावाट के महान प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी।

    अडानी ग्रुप ने मुंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) को जानकारी दी कि अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर मध्य प्रदेश के सिगरौली स्थित एस्सार पावर के 1200 मेगावाट के महान प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है, जिसके लिए नेशनल कंपनी ला ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इस अधिग्रहण का अडानी पावर के कुल निवेश सूची में महत्वपूर्ण योगदान होगा। पिछले कुछ समय में अडानी ग्रुप की ऊर्जा उत्पादन निवेश सूची में लगातार बढ़ोतरी हुई है तथा मई में ही कंपनी ने साफ्टबैंक और भारती ग्रुप द्वारा संचालित एसबी एनर्जी का अधिग्रहण किया था। एसबी एनर्जी की निवेश सूची में 4180 मेगावाट के सौर परियोजना, 450 मेगावाट की सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना, तथा 324 मेगावाट की पवन शक्ति परियोजना शामिल है। अडानी पावर की नान-रिन्यूएबल/थर्मल निवेश सूची में फिलहाल 12500 मेगावाट की कई परियोजनाएं शामिल हैं। वर्तमान में कंपनी गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में पावर प्लांट चला रही है। 1600 मेगावाट की एक परियोजना जल्द ही झारखंड में शुरू होने वाली है। शुक्रवार को बीएसई में दी गई सूचना के अनुसार अडानी पावर ने कहा है कि ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लिमिटेड ईपीएमपीएल की कर्जदाताओं की समिति ने अडानी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। महान पावर प्रोजेक्ट द्वारा बनाई गई बिजली की आपूर्ति महान-सीपत ट्रांसमिशन लाइन द्वारा की जाती है। एस्सार पावर सिगरौली में फिलहाल 600 मेगावाट की दो पावर यूनिट चला रहा है और भविष्य में इसकी क्षमता 1800 मेगावाट तक बढ़ाने की योजना है। एस्सार द्वारा बनाए गए इन पावर प्लांट्स को वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में बिजली उत्पादन के लिए शुरू किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें