Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News: सात करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल

    उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी से सेवानिवृत्त लेखाकार श्रीप्रताप सिंह को आर्थिक अपराध शाखा वाराणसी की टीम ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। श्रीप्रताप पर करीब 10 वर्ष पूर्व गाजीपुर में पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित सात करोड़ रुपये शासकीय धन के गबन का आरोप है। सोमवार को उसे कोर्ट ने पेश क‍ियाग या जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

    By julfequar haider khan Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 12 Mar 2024 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली में आरोपित के साथ आर्थिक अपराध शाखा वाराणसी की टीम। पुलिस

    संवाद सहयोगी, सोनभद्र। आर्थिक अपराध शाखा वाराणसी की टीम ने रविवार की शाम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी से सेवानिवृत्त लेखाकार श्रीप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। श्रीप्रताप पर करीब 10 वर्ष पूर्व गाजीपुर में पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित सात करोड़ रुपये शासकीय धन के गबन का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के छोढ़ा गांव निवासी श्रीप्रताप सिंह वर्तमान में राबर्ट्सगंज के विकास नगर कालोनी में रहता था। ईओडब्ल्यू की टीम ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस के साथ उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। जनपद गाजीपुर के ब्लाक भदौरा में पांच अलग-अलग स्थानों पर पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण का कार्य वर्ष 2012- 13 के दौरान कराया जाना था।

    शासन ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही (वाराणसी) को यह कार्य आवंटित किया था। इस कार्य के लिए शासन ने आठ करोड़ 17 लाख रुपये अवमुक्त किए थे। जब कार्यों की जांच हुई तो पाया गया कि सिर्फ एक करोड़ 17 लाख रुपये का कार्य मानक के अनुरूप है और पूर्ण हुआ है। करीब सात करोड़ रुपये के कार्य अधूरा और मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

    मामले की शिकायत पर तत्कालीन संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी एवं विंध्याचल अविनाश चंद्र मिश्र ने जांच कर 12 सितंबर 2017 को गाजीपुर के थाना गहमर में मुकदमा दर्ज कराया था। शासन ने मामले की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी को सौंपी। जांचकर्ता निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने शासकीय धन के बंदरबाट में तत्कालीन परियोजना निदेशक, उप अभियंता व लेखाकार के साथ ही ठेकेदारों को भी दोषी पाया।

    विवार को ईओडब्ल्यू लखनऊ/ वाराणसी के पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह व रोहित सिंह को शामिल किया गया। रविवार की शाम जनपद में आई टीम ने विकास नगर कालोनी स्थित आवास से आरोपित श्रीप्रताप सिंह को शासकीय धन का दुरुपयोग व गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

    निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को आरोपित को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय वाराणसी के समक्ष रिमांड के लिए प्रस्तुत किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।