Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए 88 कर्मी, सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 05:52 PM (IST)

    एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए 88 कर्मी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए 88 कर्मी, सम्मान

    एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए 88 कर्मी, सम्मान

    जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल मुख्यालय में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जुलाई में सेवानिवृत्त 88 कर्मियों का सम्मान व अभिनंदन किया गया।

    सीएमडी भोला सिंह ने कहा कि कंपनी की स्थापना काल से लेकर अब इस मुकाम तक लाने में सेवानिवृत्त साथियों का अहम योगदान है। उनके स्वस्थ जीवन के लिए कंपनी चिकित्सीय सुविधा बेहतर कर रही है। विश्वास जताया कि सेवानिवृत्ति कर्मियों को कंपनी की ओर से हर संभव मदद मिलती रहेगी। निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डा. अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि कर्मठ साथियों का जाना कंपनी के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों की पेशेवर उत्कृष्टता एवं कठिन समय में किए गये कार्यों की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक (परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को कंपनी के उत्थान में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। सेवानिवृत्त हुए कर्मियों ने भी कार्यालयीय जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। इस अवसर पर मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी व कर्मचारी समेत सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वजन उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि एनसीएल के विभिन्न कोल परियोजनाओं से सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।