Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अनपरा से रेणुकूट जाने वाली 20 किमी की दूरी भयावह

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2020 05:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच-39 पर औड़ी मोड़ से लेकर रेणुक ।

    अनपरा से रेणुकूट जाने वाली 20 किमी की दूरी भयावह

    जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच-39 पर औड़ी मोड़ से लेकर रेणुकूट के बीच 20 किमी की यात्रा करना अभी भी जानलेवा बना है। कार्यदाई संस्था द्वारा विढमगंज की ओर से सड़क मरम्मत का कार्य करते हुए कुवारी के समीप जिलेबिया मोड़ तक पूरा कर लिया हैं। इसके आगे अनपरा जाने के लिए 20 किमी की यात्रा करना काफी कष्टदाई हो गया है। महज इतनी दूरी तय करने के लिए डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी चार पहिया वाहनों एवं बाइक सवारों को हो रही है। वे रेंगते हुए इस मार्ग से गुजर रहे है। सड़क से अनजान चालक जब इस मार्ग से गुजरते हैं तो वे अक्सर गड्ढों में फंस जाते हैं। सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे को देख चालक डर जाते हैं। अक्सर इन गड्ढों में फंसकर वाहन खराब होते रहते हैं। इस मार्ग पर हुए दर्जनों हादसे में कई लोन जान गवां चुके हैं। गत दिनों में दीपावली को लेकर एक सप्ताह तक सड़क मरम्मत का काम बंद कर दिया गया था। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। एनएच के जेई चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गत दो दिनों से काम शुरू करा दिया गया है। जल्द ही अनपरा तक सड़क मरम्मत का काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें