महान शिक्षक थे डा.राधाकृष्णन
सोनभद्र: राबर्ट्सगंज नगर स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को भारत के दूसरे ...और पढ़ें

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज नगर स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति व महान शिक्षक डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह का प्रारम्भ विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को कुमकुम का टीका लगाकर स्वागत से हुआ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रबंधक फादर चार्ल्स डी अल्मेडा ने राधाकृष्णन एवं मदर टेरेसा के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य फा. प्रेम प्रकाश लकड़ा, सिस्टर शांति कुजूर, वरिष्ठ शिक्षक रामपति प्रसाद, मीरा श्रीवास्तव ने पुष्पांजलि के माध्यम से दोनों विभूतियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जगदम्बा प्रसाद, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, अशोक पति त्रिपाठी, सूर्यमणि ¨सह, आदर्श श्रीवास्तव, शकिला जैदी, सबिहा बेगम, ग्लोरिया बिसेन आदि मौजूद थे। ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय देउरा राजा तेंदू में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहां वरिष्ठ शिक्षक डा. अर्जुन दास केशरी, ओम प्रकाश तिवारी, बाबू बंशनारायण ¨सह, रामविलास दुबे, रामाशीष ¨सह को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिह्न एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर नपा अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता व तहसीलदार अभिषेक ¨सह ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेमनाथ पांडेय, हेमनाथ पांडेय, बद्रीनाथ पांडेय, अमरेश चंद्र पाठक, विनोद पाठक, सुशील पाठक आदि मौजूद थे। अध्यक्षता प्रोफेसर ताड़कनाथ तिवारी ने किया।
रेणुकूट प्रतिनिधि के अनुसार : महान शिक्षाविद का जन्मदिन खाड़पाथर स्थित सोनांचल शिक्षा निकेतन में सोमवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि कादमा देवी ने मां सरस्वती व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता कर रहे चंद्रमणि शुक्ला ने राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का सबसे पहला कर्तव्य होता है कि है कि वे अपने शिक्षा के माध्यम से हर शिष्य को एक अच्छा नागरिक बनाए व स्कूल, कालेजों में अनुशासन का माहौल बनाना तथा संस्कारवान बनना है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व कवि नईम गाजीपुरी, पूनम शुक्ला, सुषमा ¨सह, घनश्याम तिवारी, शैलेश तिवारी, संतोष शुक्ला आदि मौजूद थे।
सुकृत प्रतिनिधि के अनुसार : रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रबंधक रामकष्ण पाठक, अध्यक्ष पूजा पांडेय मुख्य अतिथि राजेंद्र पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राधानाचार्य सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के विकास में शिक्षा का योगदान सर्वोपरि होता है। इसको समाज के समस्त लोगों को मानना होगा तभी भारत पुन: विश्व गुरु के रूप में जाना जाएगा। इस मौके पर नीरज पांडेय, धीरज मिश्रा, श्रीकांत त्रिपाठी, गिरीश पांडेय, विनोद पाठक, हरिदास खत्री, सुदामा ¨सह, फूलचंद्र ¨सह आदि मौजूद थे। संचालन पंकज मिश्रा ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।