Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ के बीनने में लगी आग से नुकसान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Apr 2014 06:43 PM (IST)

    ओबरा (सोनभद्र) : गर्मी के शुरू में ही आग से जंगल को नुकसान पहुंचने लगा है। ओबरा वन प्रभाग के डाला रेंज के तेलगुड़वा बीट के लोहियाकुंड वन क्षेत्र में लगी आग पर वन कर्मियों ने काबू पा लिया है। रात में झालर की शक्ल में दिखने वाली आग को काफी मशक्कत के बाद वन दारोगा रमापति द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे वन कर्मियों ने आग बुझाने में सफलता हासिल कर ली। प्राय: महुआ के पेड़ के नीचे सफाई करने के चक्कर में लगाई जाने वाली आग जंगल को खाक कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले तीन दिनों से लगी आग के चलते पर्वत बाबा की पहाड़ी व लोहिया कुंड के जंगल में औषधीय पौधों को नुकसान पहुंचा है। खबर के संज्ञान में लेकर सक्रिय हुए ओबरा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डा. पीपी वर्मा ने आग बुझाने की कवायद प्रारंभ की, जिसके चलते आग को काबू में किया जा सका है।

    जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में शीघ्रता की जाए तो वन या जंगली-जीव जंतुओं को कम नुकसान उठाना पड़े। वन विभाग के साथ ही आस-पास के ग्रामीणों को भी आग बुझाने में विशेष मदद करनी होगी। महुआ बीनने के चक्कर में पेड़ के नीचे लगाई जाने वाली आग से हर वर्ष बड़े पैमाने पर जंगल को नुकसान उठाना पड़ता है।