खड़िया सीएचपी से ठप रही कोयले की आपूर्ति
शक्तिनगर (सोनभद्र): नार्दर्न कोलफील्ड्स के खड़िया कोयला परियोजना स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) से शुक्रवार को भी कोयले की लोडिंग का कार्य ठप रहा। सीएचपी के बंद होने से अनपरा व लैंको पावर परियोजना की कोल आपूर्ति प्रभावित हुई है। खड़िया कोयला परियोजना से अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट व अनपरा एवं लैंको पावर परियोजना को कोयले की आपूर्ति रेल रैक के जरिये की जाती है।
एनसीएल खड़िया परियोजना के सीएचपी क्रशर में आयी तकनीकी खराबी के कारण सोमवार से ही कोयले की आपूर्ति का कार्य बाधित है। खड़िया सीएचपी से औसतन 6 से 7 रैक कोयला प्रतिदिन अनपरा एवं लैंको परियोजना प्रेषित किया जाता है। इस संबंध में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक आर.सी.लाल ने बताया कि चार,पांच दिन से खड़िया से कोयले की आपूर्ति अवश्य बंद है किंतु एनसीएल द्वारा अन्य खदानों से रेलवे रैक के माध्यम से कोयले की आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में परियोजना में प्रचुर मात्रा में कोयले का स्टाक है। इसलिए आपूर्ति बाधित होने पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।