जादू-टोना को लेकर मारपीट में युवक की मौत, मुकदमा
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस आरोपित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

सीतापुर : गोरिया खुर्द गांव में मंगलवार रात 10 बजे के दौरान मामूली कहासुनी पर हमलावर ने युवक की पिटाई कर दी। घटना के कुछ देर बाद पीड़ित युवक की मौत हो गई है। बहरहाल, आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बताया गया है कि आसाराम प्रजापति के परिवार में पिछले 10-12 दिनों से लोग बीमार हैं। आरोप है कि रात में रंजीत प्रजापति आसाराम के घर गया था। आसाराम ने रंजीत के हाथ में कुछ लौंग देखे, जिस पर आसाराम ने रंजीत पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया और दोनों में गाली-गलौज भी हुई। आरोपित रंजीत मौके से अपने घर लौट गया। फिर कुछ देर बाद रंजीत व उसके भाई-भतीजों ने आसाराम के घर के बाहर आकर उसे ललकारा और जब वह घर के बाहर आया तो उन लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट में आसाराम के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष अंबर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो घायल आसाराम की मौत हो चुकी थी। आरोपित रंजीत व उसके अन्य साथी फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिवार के पांच लोगों पर हत्या का आरोप :
पड़ोसियों के मुताबिक आसाराम को राम भरोसे प्रजापति के बेटे रंजीत, पप्पू, जगत और जगत के बेटे शुभम व संदीप ने मारा है। इन्हीं आरोपितों के विरुद्ध पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आसाराम (45) दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था, जो कि छोटे भाई रामजीवन प्रजापति के साथ रहता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।