Sitapur News: उत्तरधौना और खाफा गांव में दिखे जंगली जानवर, दहशत का माहौल
सीतापुर के अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर और उसके शावक देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। मिश्रिख के उत्तरधौना में तेंदुआ का शावक देखा गया जिसका वीडियो भी बनाया गया है। वहीं खाफा गांव में भी तेंदुआ दिखने का दावा किया गया है। वन विभाग की टीम जांच कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जागरण टीम, सीतापुर। अलग-अलग गांवों में जंगली जानवर और उसका शावक देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वनकर्मियों की ओर से कांबिंग की जा रही है।
कल्ली चौराहा : मिश्रिख के उत्तरधौना में अरुण त्रिपाठी के कृषि फार्म से करीब 200 मीटर दूर मंगलवार सुबह जंगली जानवर का शावक बैठा था।
बाग की तरफ जा रहे अरुण के भतीजे उत्कर्ष का कहना है कि तेंदुआ का शावक था, जिसका उन्होंने वीडियो भी बना लिया है। उन्होंने गांव पहुंचकर जानकारी दी। इस पर ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों की तरफ दौड़ पड़े।
उधर, वन दारोगा अनिल भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। खोजबीन की, लेकिन जंगली जानवर के पगचिह्न नहीं मिले। वन दारोगा ने बताया कि वीडियो में स्पष्टता का अभाव है। उधर, पगचिह्न भी नहीं मिले हैं। ऐसे में तेंदुआ के शावक की पुष्टि करना मुश्किल है।
हालांकि, ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। उधर, पहला के गांव खाफा के रामकिशोर ने तेंदुआ देखने का दावा किया है। उनका कहना कि मंगलवार रात उन्होंने पुत्ती लाल के घर के पास तेंदुआ चहलकदमी कर रहा था। वन क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद विक्रम सिंह ने बताया कि वनकर्मी कांबिंग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।