सात डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, बढ़ी ठिठुरन
सीतापुर : हल्के कोहरे व धुंध के बीच तापमान का पारा निरंतर गिरता जा रहा है। मंगलवार क ...और पढ़ें

सीतापुर : हल्के कोहरे व धुंध के बीच तापमान का पारा निरंतर गिरता जा रहा है। मंगलवार को एक डिग्री तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस पहुंचने से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन में खिली धूप के बावजूद लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। सात से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं बदन में नश्तर की तरह चुभ रही थीं।
सर्दी बढ़ने के कारण ठंड में लोग घरों में ही दुबके रहे। सबसे अधिक परेशानी विद्यालय जाने वाले बच्चों को हुई। मंगलवार सुबह का आगाज बदली व धुंध के बीच कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। सर्दी का सितम ऐसा कि हर कोई अलाव तापने के लिए मजबूर हुआ। दिन के 11 बजने से पूर्व ही बदली की ओट से सूर्यदेव प्रगट हुए लेकिन वह ठंड से राहत नहीं दिला सके। धूप निकलने के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा तो टूटा लेकिन हर कोई ठंड से कांपता दिखा। धूप निकलने के बाद पार्को में बच्चों ने जमकर मस्ती की। पांचवीं तक के विद्यालय बंद होने के बावजूद जूनियर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम ढलते ही अलाव फिर से जलने लगे और इनके इर्द-गिर्द खासी भीड़ जुटने लगी। रोडवेज बस अड्डे पर यात्री से सदर् के सितम से बेहाल नजर आए। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम में आद्रता 43 फीसद रही।
सपा ने जलवाए अलाव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी लोहिया वाहिनी को सभी तहसीलों में अलाव जलवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद मंगलवार से जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक प्रभारी नियुक्त कर जगह-जगह अलाव जलवाकर सर्दी के सितम से बेहाल लोगों को राहत देने का कार्य किया गया।
10 बजे से खुलेंगे स्कूल
सीतापुर : ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. सारिका मोहन ने जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों को 2 जनवरी से 5 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र के स्कूल भी बंद रहेंगे। उन्होंने कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों के समय में भी अग्रिम आदेश तक परिवर्तन किया हैं। अब इनका समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। सीबीएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालय भी इस आदेश का अनुपालन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।