नदियों की जद में 77 बीघे खेती व नौ आशियाने
सीतापुर : बैराजों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से जिले की घाघरा और शारदा नदियों का जलस्तर बढ़ा है। रवि ...और पढ़ें

सीतापुर : बैराजों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से जिले की घाघरा और शारदा नदियों का जलस्तर बढ़ा है। रविवार को घाघरा ने रेउसा क्षेत्र में गोलोक कोड़र के मजरा कोनी गांव में 22 बीघा कृषि योग्य जमीन काट दी है। ये जमीन विशेश्वर गुरुप्रसाद खेलावन जवाहिर, सोबरन, सिपाही, लाली, संतोष, सुरेश आदि किसानों की है। इसमें धान व गन्ना की फसलें थीं। शारदा नदी मेउड़ी छोलहा के मजरा भदिम्मरपुरवा के किसानों की करीब 15 बीघा कृषि योग्य जमीन काट दी है। नदी के कटान से भदिम्मरपुरवा के मायाराम और प्रमोद के घर समा गए हैं। मल्लापुर के कमरिया शेखूपुर गांव में शारदा नदी के कटान 7 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। ताहपुर व मल्लापुर में घर काट रही शारदा
रेउसा : रविवार सुबह से ताहपुर के बाबू, अवध राम, राम जीवन, शिव कुमार, बिहारी, छोटू आदि के खेतों पर शारदा कहर बरपा रही है। इसी तरह शारदा भदिम्मरपुरवा में पांच परिवारों के घर कटान की कगार पर हैं। घरों के समीप कटान देख छेद्दू, मायाराम, प्रमोद ने गृहस्थी समटने में जुटे हैं। मल्लापुर के कम्हरिया शेखूपुर गांव में शारदा नदी ने मिश्री लाल पांडेय, बंशीधर, बृज किशोर, राकेश, विनोद, राजकुमार, उमा शंकर के घरों को तबाह करना शुरू कर दिया है।
भदफर में कटान तेज
भदफर : शारदा नदी भदफर के किसानों की करीब 40 बीघा खेती को कटान की जद में ले लिया है। फसल सहित खेतों को नदी में समाता देख रामशरण, आशाराम, तीरथराम, चंद्रभाल, रामऔतार, राधेश्याम, पृथ्वीपाल, शंभू दयाल आदि किसानों में खलबली मची है। इन किसानों ने बताया कि इनके खेतों में वर्तमान में धान व गन्ना आदि फसलें हैं। घाघरा में और अधिक छोड़ा पानी
बैराज से नदियों में डिस्चार्ज किए जा रहे पानी को लेकर शाम सात बजे शारदानगर बैराज से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की अपेक्षा रविवार को शारदा नदी में 19,658 क्यूसेक पानी कम डिस्चार्ज हुआ है, जबकि घाघरा में 11,830 क्यूसेक पानी और अधिक छोड़ा गया है।
रविवार को बैराज से नदियों में डिस्चार्ज
बनबसा- 59,456 क्यूसेक
शारदा- 1,26,629 क्यूसेक
घाघरा- 1,07,287 क्यूसेक शनिवार को बैराज से नदियों में डिस्चार्ज
बनबसा- 79,114 क्यूसेक
शारदा- 1,35,054 क्यूसेक
घाघरा- 95,457 क्यूसेक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।