Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में द‍िल दहला देने वाला हादसा, बाइक हैंडपंप से टकराई, गर्दन चीर हत्था पीठ के पार निकला

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:10 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भयानक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे हैंडपंप से टकरा गई। इस हादसे में अरुण नामक युवक की गर्दन में हैंडपंप का हत्था घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दिसंबर 2022 में हुई नीलांचल एक्सप्रेस की दुर्घटना की याद दिलाती है।

    Hero Image
    युवक की हैंडपंप से टकराकर दर्दनाक मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। मौत कहां और किस रूप में आती है, यह कल्पना से परे है। बुधवार को ऐसे ही एक हादसे से प्रत्यक्षदर्शियों के दिल दहल गए। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हैंडपंप में जा टकराई जिसके बाद नल का हत्था उस पर सवार युवक की गर्दन को चीरते हुए आर-पार हो गया। चारों तरफ फैले खून व तड़पते युवक को देखकर सब सिहर गए। ग्रामीणों ने किसी तरह युवक के शरीर को हत्थे से अलग किया। दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी सांसें थम चुकी थीं। दोनों युवकों में से किसी के पास हेलमेट नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जिले के बरम्हौला गांव का 19 वर्षीय युवक अरुण गांव के ही एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था। रास्ते में पिसावां कस्बे के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे हैंडपंप से जा टकराई। इसमें बाइक पर पीछे बैठे अरुण की गर्दन से नीचे हैंडपंप का हत्था ऐसे घुसा कि वह पीठ को चीरते हुए उस पार निकल गया।

    लोग बचाव को दौड़े तो उसकी दशा देख सिहर उठे। उसका साथी पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। पवन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार बहुत ही तेज थी। इस हादसे ने दिसंबर 2022 में हुए नीलांचल एक्सप्रेस में बैठे युवक मौत की याद ताजा कर दी। अलीगढ़ के पास नीलांचल एक्सप्रेस में बैठे युवक को बगल की पटरी पर रखा सब्बल उछलकर सीने में घुस गया था। युवक अपनी जगह से हिल तक नहीं पाया था और मौत हो गई थी।