Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News: रोजहा में बाघ ने मवेशी पर किया हमला, भागे ग्रामीण

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:36 PM (IST)

    सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में चार महीने बाद फिर से जंगली जानवर देखा गया है। रोजहा गांव में सुधाकर सिंह के मवेशियों पर एक बाघ ने हमला किया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। घायल मवेशी का पशु चिकित्सकों ने इलाज किया। वन विभाग की टीम जांच कर रही है और पगमार्क के आधार पर जानवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    Sitapur News: रोजहा में बाघ ने मवेशी पर किया हमला, भागे ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में चार माह बाद एक बार फिर से जंगली जानवर की आमद हुई है। रोजहा गांव के सुधाकर सिंह सरायन नदी के किनारे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी जंगली जानवर ने मवेशी पर हमला बोल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधाकर के मुताबिक हमला करने वाला जंगली जानवर बाघ है। मवेशी पर हमला देखकर ग्रामीण मौके से शोर मचाते हुए भागे। शोर सुन हमलावर हुआ बाघ भी बाघ गया। 

    शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचकर पशु चिकित्सक ने टीम ने के साथ घायल मवेशी का इलाज किया। हरगांव वन रेंज की रेंजर बीनू पाल ने बताया कि जानकारी मिलते ही टीम को कांबिंग के लिए भेजा गया है, जंगली जानवर के बारे में जानकारी की जा रही है। पगचिह्र देखकर ही पता चलेगा कि बाघ है या कोई और जानवर।