दिल्ली से लौटे देवर-भाभी समेत तीन पॉजिटिव, दो नए हॉट स्पॉट
एक ही परिवार के सात लोग दिल्ली से 13 जून को हुसैनगंज लौटी। महिला का बुधवार को जिला अस्पताल में हुआ था सैंपल। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
सीतापुर : शुक्रवार देर रात सीडीआरआइ से आई रिपोर्ट में जिले में देवर-भाभी समेत तीन रोगी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें देवर-भाभी गोंदलामऊ के कोथावां रसूलपुर गांव के और एक अन्य में शहर के हुसैनगंज की महिला शामिल है। दिल्ली से लौटने के बाद इनके क्वारंटाइन न होने से कोथावां व हुसैनगंज दोनों नए हॉट स्पॉट बन गए हैं। कोथावां की महिला अपने पति व चार बच्चों और देवर के साथ 14 जून को दिल्ली से लौटी की थी। महिला का पति और देवर दिल्ली में बिजली मिस्त्री का काम करते थे। यह लोग बस से लौटे थे। गोंदलामऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरज मिश्र ने बताया, संक्रमित मिले देवर-भाभी व बड़े भाई का परिवार 13 जून को सीधे घर पहुंचा था। इस परिवार के दिल्ली से लौटने की सूचना जब उन्हें तो इन लोगों की सैंपलिग 17 जून को सीएचसी पर कराई थी। कोथावां की संक्रमित महिला के चार बच्चे, पति, सास-ससुर व तीन पड़ोसियों सहित 14 लोगों को गांव के स्कूल में ही क्वारंटाइन कराया है। जिला अस्पताल आई थी महिला
13 जून को दिल्ली से बस से घर लौटी हुसैनगंज की 25 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित है। इसके साथ दो बेटियां और रिश्तेदार महिला भी आई थी। संक्रमित महिला बुधवार को जिला अस्पताल स्वास्थ परीक्षण को आई थी, जहां इसका सैंपल लिया गया था। महिला के पॉजिटिव होने से हुसैनगंज भी हॉट स्पॉट बन गया है। जिले में एक्टिव हॉट स्पॉट हो गए छह
सिधौली एसडीएम संतोष राय ने बताया, कोथावां गांव हॉट स्पॉट है। यहां 153 घर हैं, 953 आबादी है। तीन मार्ग सील हैं। आवागमन प्रतिबंधित है। वहीं सदर एसडीएम अमित भट्ट ने बताया, हुसैनगंज में संक्रमित महिला के घर की 250 मीटर परिधि क्षेत्र को हॉट बनाया जा रहा है। अब जिले में एक्टिव हॉट स्पॉट छह हो गए हैं। इसमें तीन शहर में ही हैं। पिसावां व हरगांव का तीरथ वार्ड हॉट स्पॉट है। 55 रोडवेज कर्मी सहित 183 के सैंपल
एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया, शनिवार को रोडवेज के 55 चालक-परिचालक के सैंपल हुए हैं। जिला अस्पताल में 35 रोगियों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा सिधौली, आंख अस्पताल में ढाबा, सब्जी-फल विक्रेताओं सहित 93 के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।