श्रीगांधी महाविद्यालय में इस बार ऑनलाइन पढ़ाई तैयारी
सीतापुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधौली कस्बे में स्थित श्री गांधी परास्नातक एवं प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारी कर रहा है।
सीतापुर: सीतापुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिधौली कस्बे में स्थित श्री गांधी परास्नातक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय। पिछले तीन दशक से छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का काम कर रहा है। विद्यालय में केवल क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास जिले के छात्र प्रति वर्ष प्रवेश पाते हैं। इस महाविद्यालय में स्नातक की शासकीय व सेल्फफाइनेंस की सीटें हैं। वहीं बीएड सेल्फाइनेंस के द्वारा कराया जाता है। जिनमें छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।
पूरा नाम- श्री गांधी परास्नातक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय सिधौली
स्थापना- 1981
चलती हैं ये कक्षाएं-
स्नातक- बीए, बीकॉम
परास्नातक- एमए
शिक्षा विभाग- बीएड सेल्फ फाइनेंस
विषय-
बीए- हिदी साहित्य/ भाषा, अंग्रेजी साहित्य/ भाषा, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, प्राचीन इतिहास, भूगोल, गृहविज्ञान, संस्कृत।
एमएम- अर्थशास्त्र,समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र, हिदी।
सीटें
बीए 600
सेल्फ फाइनेंस- 240
बीकॉम 120
एमए 60 सभी विषयों में सेल्फ फाइनेंस।
बीएड- 50 सेल्फ फाइनेंस।
आरक्षण शासकीय नियमानुसार
प्रवेश तिथि- विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि लागू की जाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया- कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश होगा। जिसमें यूनीवर्सिटी वेबसाइट पर छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे। उसके बाद कॉलेज की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे। मैरिट आधार पर प्रवेश होगा।
अन्य- पुस्तकालय/वाचनालय- सभी विभागों, विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं।
'छात्रों के प्रवेश ऑनलाइन होंगे, उनकी पढ़ाई ऑनलाइन ही कराई जाएगी। अभी छात्र घर पर ही अपने संबंधित विषयों का अध्ययन करते रहें। जिससे उनकी पढ़ाई का क्रम न टूटे'।
डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य
श्री गांधी परास्नातक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय सिधौली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।