जेएनवी में पीटी कर रहे छात्र की मौत
सीतापुर : इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पीटी कर रहा कक्षा छह क ...और पढ़ें

सीतापुर : इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पीटी कर रहा कक्षा छह का एक छात्र अचानक चक्कर खाकर गिर गया। आनन-फानन विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान चंद मिनटों में ही छात्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही जवाहर नवोदय विद्यालय के उच्चाधिकारी और सीओ सदर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा बच्चे के पहले से दिल की बीमारी होने की बात कही जा रही है।
महोली कोतवाली इलाके के ग्राम फत्तेपुर निवासी मंगूलाल वर्मा का 13 वर्षीय पुत्र अनुराग वर्मा ऐलिया ब्लॉक के हरदौरापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। गुरुवार की सुबह तकरीबन सवा छह बजे विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ अनुराग पीटी करने के लिए ग्राउंड पर पहुंचा था। इस दौरान वह अचानक चक्कर खाकर गिर गया। आनन-फानन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चे को उठाने का प्रयास किया गया। हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि छात्र की सांस फूल रही थी और हृदय रोग की भी समस्या थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। मामले की जानकारी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संत ¨सह, सीओ सदर अंकित कुमार, कोतवाल धर्मेंद्र ¨सह रघुवंशी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। छात्र के पिता मंगूलाल वर्मा ने बताया कि उसके बेटे को कुछ वर्षों पूर्व दिल की बीमारी हो गई थी, जिसका लखनऊ से इलाज चल रहा था। हालांकि इन दिनों उसकी तबीयत सही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि इसी बीमारी के चलते अनुराग की मौत हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।