राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव की सलाह, 13 से 16 साल की किशोरियों को मोबाइल से रखें दूर
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किशोरियों में मोबाइल फोन के अंधाधुंध इस्तेमाल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 13 से 16 साल की किशोरियों के लिए मोबाइल दुश्मन है। इससे उनमें विसंगतियां पनप रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से इस उम्र के बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और उनके इस्तेमाल पर नजर रखने की सलाह दी।

संवाद सूत्र, सीतापुर। 'नाबालिग बालिकाओं को मोबाइल फोन से दूर रखें। 13 से 16 वर्ष तक की किशोरियों का मोबाइल दुश्मन है। मोबाइल उपयोग से किशोरियों में विसंगतियां पनप रही हैं...।' ये बातें मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहीं।
उन्होंने बच्चों के मोबाइल के अधाधुंध प्रयोग पर चिंता जताई है। उन्होंने अभिभावकों से इस उम्र के बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और उनके इस्तेमाल पर नजर रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान ने मिशाल पेश की है, जिसे केंद्र सरकार ने भी सराहा है।
अपर्णा यादव ने कांग्रेस पर किया हमला
उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर को और बेहतर बनाए जाने पर मंथन चल रहा है। इसके तहत वन स्टॉप सेंटर को और कार्यकुशल व सुविधाजनक बनाया जाएगा।
आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से फूट डालो और राज करो की राजनीति की है। कांग्रेस आंबेडकर और संविधान की विरोधी है। कांग्रेस ने देश को अव्यवस्थाओं में ढकेलने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी देश को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ा रही है।
(5).jpg)
‘...उनका दिमाग खराब है’
बाराबंकी सदर से सपा विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव के भारतीय जनता पार्टी को हिंदू आतंकियों का संगठन बताने संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कहा कि उनका दिमाग खराब है। भारतीय जनता पार्टी पर नकारात्मक टिप्पणी करने वाले लोग अपने चेहरे को सामने ला रहे हैं। इससे भारतीय जनता पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बेबी किट का किया वितरण
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवजात 16 बालिकाओं को बेबी किट दिए। इस दौरान जच्चा से भी हालचाल पूछा। बालिकाओं को अच्छी परवरिश देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बेटियों की उन्नति के लिए तमाम प्रयास कर रही है। समाज में बेटियों को सम्मान मिले, इसके लिए सरकार ने 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।