सीतापुर में दर्दनाक हादसा: सेफ्टी टैंक में फंसकर तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
सीतापुर के सकरन क्षेत्र के सुकेठा गांव में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक सेप्टिक टैंक में फंसने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक किशोर सेप्टिक टैंक को साफ करने उतरा और जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया। उसे बचाने के प्रयास में चार अन्य लोग भी टैंक में उतरे और फंस गए।

जागरण संवाददाता, सीतापुर। सकरन के सुकेठा गांव में रविवार को सेफ्टी टैंक में फंसकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। सुकेठा के पूरन का सेफ्टी टैंक चोक हो गया था। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे पूरन का भतीजा अतुल (14) पुत्र सोहन सेफ्टी टैंक का पत्थर हटाकर पाइप को साफ कर रहा था। तभी वह टैंक में अचेत हो गया।
यह देखकर अतुल का बड़ा भाई अनिल, पड़ोस के राजकुमार भार्गव, रंगीलाल, दीपू टैंक में उतरे। टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आकर यह लोग फंस गए। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और किसी तरह सभी को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
सभी को बाहर निकाला गया, तब तक अनिल, राजकुमार भार्गव व रंगीलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं अतुल व दीपू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही बिसवां तहसील प्रशासन के अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।