बेटे-दो बेटियों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे शख्स को कार ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत
सीतापुर में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बच्चियां बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।

संवाद सूत्र, सीतापुर । हाईवे पर कुर्सिनपुरवा गांव के पास सोमवार सुबह कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पुत्र की मौत हो गई और पिता घायल हो गए। वहीं, बाइक पर बैठी दो बालिकाएं बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
शिवपुरी के संतोष शर्मा अपने पुत्र आदर्श और पुत्री विद्या व निशाक्षी को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हाईवे पर कुर्सिनपुरवा के पास कट पर वह हाईवे को पार कर रहे थे। इसी दौरान कार ने बाइक टक्कर मार दी। इसमें विद्या और निशाक्षी उछलकर डिवाइडर पर गिर गईं। उन्हें मामूली चोट ही आईं।
इलाज के लिए पहुंचाया गआ था अस्पताल
वहीं, संतोष और आदर्श हाईवे पर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मुजफ्फरपुर के कौशल कुमार ने अपने वाहन से संतोष और आदर्श को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आदर्श को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं, संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने कार पकड़कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया। वहीं, चालक भाग गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।