Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर में सड़क हादसे में बेटे की मौत देखकर पिता ने भी तोड़ा दम, दो बेटियां भी घायल 

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 04:02 PM (IST)

    सीतापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में, एक पिता ने अपने बेटे की मौत को देखने के बाद सदमे से दम तोड़ दिया। इस घटना में मृतक की दो बेटियां भी घायल हो गईं। पुलिस ने पिकअप और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, सीतापुर। मार्ग दुर्घटना में पुत्र की मौत देखकर पिता की मौत हो गई। चिकित्सकों ने हृदयाघात से मौत की आशंका व्यक्त की है। वहीं, दुर्घटना में दो बेटियां भी चोटिल हुई हैं। पुलिस ने पिकअप और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। चालकों की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तंबौर के गांव सिकरी के हरीश कुमार अपने बेटे तन्मय और बेटी प्रियांशी व प्राची को लेकर बुधवार सुबह बाइक से रेउसा मार्ग पर जा रहे थे। चकपुरवा चौराहे के पास एक पिकअप बैक हो रही थी। जोकि बाइक से टकरा गई। इसमें बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए। उधर, पीछे से आ रहा लकड़ी लदा ट्रैक्टर-ट्राली तन्मय के ऊपर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    बेटे की मौत देखकर हरीश गश खाकर गिर गए। वहीं, प्रियांशी और प्राची को भी आंशिक चोट आईं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर ले जाया गया, जहां हरीश को भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बेटियों को महरम-पट्टी करके छुट्टी दे दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे। पिता के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। आशंका है कि सदमे आकर हृदयाघात से उनकी मौत हुई है।

    दुनिया देखने से पहले ही प्रियांशू के कंधे पर भार

    हरीश अपने पीछे कच्ची गृहस्थी छोड़ गए हैं। उनके परिवार में वृद्ध माता रामप्यारी, पिता बाबूराम के साथ ही पत्नी निर्मला देवी, एक बेटा प्रियांशू और दो बेटियां हैं। प्रियांशू की उम्र अभी 17 वर्ष ही है। अब परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक आर्थिक हालात भी अच्छे नहीं हैं। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है।

     

    मार्ग दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। वहीं, बेटियों को आंशिक चोट आई है। पिता की मौत हृदयाघात से होने की आशंका है। चोटिल बेटियों को मरहम-पट्टी करके छुट्टी दे दी गई है। पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।- ब्रजेश कुमार राय, थानाध्यक्ष तंबौर।