Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitapur News: पिटाई से युवक की मौत मामले में दारोगा गिरफ्तार, डीएम ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:32 PM (IST)

    सीतापुर के सिधौली में पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक सत्यपाल की मौत के मामले में आरोपी दारोगा मणिकांत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सत्यपाल के परिवार से मुलाकात की जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। सत्यपाल के परिजनों ने मामले की जांच किसी संस्था से कराने का निर्णय अधिकारियों पर ही छोड़ दिया।

    Hero Image
    पिटाई से युवक की मौत मामले में दारोगा गिरफ्तार, डीएम ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

    संसू, सिधौली (सीतापुर)। पुलिसकर्मियों की पिटाई से युवक की मौत मामले में आरोपित दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह र्कारवाई जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की ओर से सत्यपाल के परिवारजन से मुलाकात के बाद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसवंतपुर गांव के सत्यपाल यादव की बुधवार को पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। इसमें सिधौली कोतवाली के दारोगा मणिकांत श्रीवास्तव व एक सिपाही पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा भी लिख गया है।

    गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित के परिवारजन से मुलाकात की। सत्यपाल के पिता सोबरन, भाई विशाल, बहन पूजा, चचेरे भाई आकाश व अमित, फुफेरे भाई इंद्रपाल और स्वजन सत्येंद्र सिंह से दोनों अधिकारियों ने घटना के बारे पूछा।

    डीएम व एसपी ने पूछा परिवारजन प्रकरण की किस संस्था से जांच कराना चाहते हैं। इसका निर्णय परिवारजन ने डीएम व एसपी पर ही छोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक परिवारजन ने व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में अधिकारियों को बताया।

    अधिकारियों ने समाधान का भारोसा दिया। क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार ने बताया प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपित दारोगा मणिकांत श्रीवास्तव को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। प्रकरण की विवेचना चल रही है।