सीतापुर के महोली के बसारा में बाघ के हमले में किसान की मौत, गांव में दहशत
Sitapur News वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए लगातार चल रही कवायद सफल नहीं हो पाई है। महोली क्षेत्र में बाघ 12 किलोमीटर के दायरे में विचरण कर रहा है। विभिन्न गांवों में बाघ के पगचिह्न मिल रहे हैं। इसके बाद भी वन विभाग की टीम उसको पकड़ने में नाकाम है। यहां की करीब 50 हजार आबादी बाघ की तलाश में है।

संवाद सूत्र, जागरण, सीतापुर : महोली क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा बाघ बेहद घातक होता जा रहा है। महोली के बसारा के राकेश वर्मा पर खेत में शुक्रवार दोपहर बाघ ने हमला कर दिया। इसमें उनकी मौत हो गई।
राकेश वर्मा को बाघ के पास देख ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। इससे पहले गांव से करीब चार किलोमीटर दूर नरनी गांव में 22 अगस्त को बाघ के हमले में सौरभ दीक्षित की मौत हो चुकी है।
उधर, वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए लगातार चल रही कवायद, सफल नहीं हो पाई है। महोली क्षेत्र में बाघ 12 किलोमीटर के दायरे में विचरण कर रहा है। विभिन्न गांवों में बाघ के पगचिह्न मिल रहे हैं। इसके बाद भी वन विभाग की टीम उसको पकड़ने में नाकाम है। यहां की करीब 50 हजार आबादी बाघ की तलाश में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।